Facebook के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसके आने के बाद ग्रुप चैट में 'फ्रिक्वेंटली फॉरवर्ड' मैसेज को ब्लॉक किया जा सकेगा। इस फीचर को हाल ही में लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा अपडेट में भी देखा गया था। फेक न्यूज़ को रोकने के लिए एडमिन 'फ्रिक्वेंटली फॉरवर्ड' मैसेज को ब्लॉक कर पाएंगे।WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय पहले बीटा में सामने आए ऑडियो पिकर फीचर को अब रोल आउट कर दिया गया है।
कंपनी आईपैड सपोर्ट के लिए भी काम कर रही है, इसे भी लेटेस्ट आईओएस (iOS) बीटा में स्पॉट किया गया है। व्हाट्सऐप (WhatsApp) iPad सपोर्ट स्प्लिट स्क्रीन और लैंडस्केप मोड जैसे फीचर के साथ आएगा। सबसे पहले बात एंड्रॉयड बीटा की। व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में बीटा वर्जन 2.19.97 को जारी किया है।
ऑडियो फाइल को चुनने के लिए यह नए यूआई के साथ आ रहा है। यूज़र फाइल को भेजने से पहले ऑडियो और एलबम आर्ट का प्रीव्यू देख पाएंगे। केवल इतना ही नहीं, एक बार में सिर्फ 30 ऑडियो फाइल को ही भेजा सकेगा। बीटा ट्रैकर वेबसाइट ने कहा कि फीचर को रोल आउट कर दिया गया है और WABetaInfo ने इस फीचर को बीटा वर्जन 2.19.89 और 2.19.97 पर स्पॉट किया है।
WhatsApp के लेटेस्ट आईओएस (iOS) बीटा वर्जन 2.19.4 को भी जारी कर दिया गया है। WABetaInfo ने आईपैड सपोर्ट को भी स्पॉट किया है लेकिन यह अभी डेवलपमेंट फेज़ में है। इसका मतलब ऐप अभी आईपैड यूज़र के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे जल्द ही जारी किया जा सकता है। कुछ स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया गया है जिसमें नया आईपैड यूआई, रिडिजाइन चैट स्क्रीन के साथ स्प्लिट व्यू सपोर्ट दिखाई दे रहा है।
WABetaInfo ने नोटिस किया कि आईपैड ऐप में आईफोन ऐप वाले समान फीचर्स है जैसे टच आईडी सपोर्ट आदि। अंतर केवल इतना है कि आईफोन ऐप में कैमरा टैब भी दिया गया है जो आईपैड ऐप में स्पॉट नहीं हुआ है। हो सकता है कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) इस टैब को बीटा यूज़र के लिए जारी करने से पहले ऐप में जोड़ दे। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर कब यह ऐप सपोर्ट जारी किया जाएगा।
कंपनी आईपैड सपोर्ट के लिए भी काम कर रही है, इसे भी लेटेस्ट आईओएस (iOS) बीटा में स्पॉट किया गया है। व्हाट्सऐप (WhatsApp) iPad सपोर्ट स्प्लिट स्क्रीन और लैंडस्केप मोड जैसे फीचर के साथ आएगा। सबसे पहले बात एंड्रॉयड बीटा की। व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में बीटा वर्जन 2.19.97 को जारी किया है।
आने वाली हैं Whatsapp Audio Picker
WABetaInfo ने बताया कि कंपनी इस साल जनवरी में ऑडियो पिकर फीचर को लेकर काम कर रही थी और अब इस फीचर को बीटा वर्जन 2.19.89 में उपलब्ध करा दिया गया है।ऑडियो फाइल को चुनने के लिए यह नए यूआई के साथ आ रहा है। यूज़र फाइल को भेजने से पहले ऑडियो और एलबम आर्ट का प्रीव्यू देख पाएंगे। केवल इतना ही नहीं, एक बार में सिर्फ 30 ऑडियो फाइल को ही भेजा सकेगा। बीटा ट्रैकर वेबसाइट ने कहा कि फीचर को रोल आउट कर दिया गया है और WABetaInfo ने इस फीचर को बीटा वर्जन 2.19.89 और 2.19.97 पर स्पॉट किया है।
Whatsapp का बीटा वर्जन 2.19.4 भी हुआ जारी
WhatsApp के लेटेस्ट आईओएस (iOS) बीटा वर्जन 2.19.4 को भी जारी कर दिया गया है। WABetaInfo ने आईपैड सपोर्ट को भी स्पॉट किया है लेकिन यह अभी डेवलपमेंट फेज़ में है। इसका मतलब ऐप अभी आईपैड यूज़र के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे जल्द ही जारी किया जा सकता है। कुछ स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया गया है जिसमें नया आईपैड यूआई, रिडिजाइन चैट स्क्रीन के साथ स्प्लिट व्यू सपोर्ट दिखाई दे रहा है।
WABetaInfo ने नोटिस किया कि आईपैड ऐप में आईफोन ऐप वाले समान फीचर्स है जैसे टच आईडी सपोर्ट आदि। अंतर केवल इतना है कि आईफोन ऐप में कैमरा टैब भी दिया गया है जो आईपैड ऐप में स्पॉट नहीं हुआ है। हो सकता है कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) इस टैब को बीटा यूज़र के लिए जारी करने से पहले ऐप में जोड़ दे। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर कब यह ऐप सपोर्ट जारी किया जाएगा।
Sponserd URL
Follow Us